जूतम फेक हुई जिंदगी
जूतम फेक हुई जिंदगी।
न जाने क्या मन आई ऊपर वाले ने बनवाई
हर एक चूहे की बिल्ली
अरे हाय। .. जूतम फेक
जीवन धक्का धक्की है
एक दम मुक्का मुक्की है
तू गेहू की बोरी है
तू आटे की चक्की है
हर एक चूहे की बिल्ली एक
हर एक डंडे की गिल्ली एक
हर एक ताबूत की खील्ली एक
डंडे ऊपर टंटे थे
हम आमलेट है अंडे थे
अरे जो भी आया बजा गया
हम मंदिर के घंटे थे
जूतम फेक जूतम फेक
जूतम फेक हुई जिंदगी
जा जाने क्या मन आई
ऊपर वाले ने बनवाई
हर एक चूहे की बिल्ली एक
- अरे जूतम फेक हुई जिंदगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें